Privacy Policy


बोलतेचित्र.कॉम वेबसाईट व्यक्ति पहचान गोपनीयता का सम्मान और आदर करते हैं और आपके गोपनीयता के रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह वेबसाइट BolteChita.Com संयुक्त रूप से ‘हम’ ‘हमें‘ ‘हमारा’ या ‘हमलोगो’ जैसे शब्दों के द्वारा इंटरनेट आगंतुक को अपने नियम और कानूनों को इस आर्टिकल में बताएगे। हम चाहते है की हमारे यूजर ये पहले से जान ले की ये वेबसाइट शैक्षिक उद्देश्य के लिए है हम पारदर्शिता में विश्वास करते है और जो भी यूजर यहाँ आते है वो हमारे गोपनीयता नीति के तहत आते हैं। क्योकि हम व्यक्तिओ की जानकारी / डेटा को बहुत गंभीरता से लेते हैं। आप जब भी हमारे वेबसाइट पर आते है तो हम समझते है कि आपको हमारी गोपनीय निति (Privacy Policy) से सहमत है या आपको पता है। निम्न में दिए गए नियम को पढ़े, ताकि आपको स्पस्ट हो जाये:-


Privacy Policy: गोपनीयता नीति में हम क्या करते है ?

हमारी गोपनीयता नीति बताती है कि हम कौन सा डेटा लेते हैं, इसे क्यों लेते हैं, और हम यूजर के डाटा के साथ हम क्या करते हैं। इन्हीं बातो को सुनिश्चित करने के लिए ये निति प्रदर्शित की गयी है।


गोपनीय निति के साथ क्या करते है ?

हमारे उद्देश्य यही होता है कि यूजर को सर्वोत्तम सेवा का अच्छा अनुभव प्रदान करना।


कैसे सर्वोत्तम सेवा देते है ?

हम कुकीज़ का उपयोग करते है, इसका उपयोग आपके आईपी पते तक पहुंचने के लिए करते हैं। यूजर के पसंद पर नजर रखते है और उसी तरह की सामग्री दिखने की कोशिश करते है ताकि यूजर अनुभव अच्छा रहे। तथा उनके पिछली खोज को जानने के बाद, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि वे हर बार जब वे वेबसाइट पर जाते हैं तो उन्हें बेहतर सामग्री मिलती रहे, और नई सामग्री के बारे में सूचित किया जा सके, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि उन्हें बार-बार वही विज्ञापन न मिले।


हम थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर अप्लीकेशन को चलते है जिसका काम निम्न में वर्णित है ?

हम थर्ड पार्टी सॉफ्ट एप्लीकेशन के द्वारा आपका नाम, ईमेल आईडी जैसी जानकारी कर सकते है और वेबसाइट सर्वर यह पता लगाता है कि आप किस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं। यह भी जानने की कोशिश करते है की हमारे  वेबसाइट की पेज कितनी देखी जा रही है, हम आगंतुक के आईपी पतों की गिनती रखते हैं। विभिन्न सेवाओं के माध्यम से जो हमारी वेबसाइट तक पहुंच की अनुमति देते हैं, हम व्यक्ति और उनके खोजो के आधार पर जानकारी एकत्रित करते हैं। यूजर के सबसे अधिक खोज  आधार पर हम अपनी गुणवत्ता में भी सुधार करते है। इसी तरह, हम यूजर के लिए अपने पेज के इंटरफेस को बेहतर बनाने का काम करते हैं।


ईमेल सब्सक्राइबर और सदस्यता ?

कभी हम आपको बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए आपका E-Mail ईमेल पता और स्थान पूछ सकते हैं। और इस ईमेल का प्रयोग, हम समय-समय पर अपने किसी नए प्रोडक्ट एंड फीचर की जानकारी देने में या किसी प्रोडक्ट की प्रचार सामग्री भेजने में कर सकते है | जो हमारे उत्पादों और अन्य विवरणों के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकें | लेकिन हम अपने यूजर को अधिकार देते है की वो अगर ईमेल नहीं चाहिए तो आप हमें अनसब्सक्राइब कर सकते है आपको ईमेल दिए गए पृष्ठ के निचले भाग में ‘सदस्यता समाप्त’ का विकल्प दिया गया है। साथ ही सदस्यता रद्द करने का मतलब यह नहीं है कि आपको अपनी वेबसाइट की सेवाओं का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। आप कभी भी फिरसे रजिस्टर कर सकते है और हमारे साइट को विजिट कर सकते है।


रोबोटिक रूप से डेटा संग्रह या वेब कंटेंट कैसे देते है ?

हम वेबसाइट की सामग्री को कही से भी ऑटोमैटिक बनाने की प्रक्रिया नहीं करते हैं, बल्कि जो मैन्युअल रूप सरे वेब कंटेंट को तैयार किया जाता है और प्रकाशित किया जाता है | प्रकाशित से पहले हम उसका विश्लेषण किया जाता है और हमारी प्रतिक्रिया टीम द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जाती है। हमारे विश्वसनीय भागीदारों, बाजार से जुड़े लोगों और ग्राहक सेवा एजेंटों द्वारा आपसे ली गई जानकारी का उपयोग विपणन के उद्देश्य से किया जा सकता है। हम आपकी जानकारी को किसी अन्य एजेंसी के साथ साझा नहीं करते हैं, जो आपकी व्यक्तिगत गोपनीयता के उल्लंघन से बचने के लिए खुद के भरोसेमंद साथी नहीं है। हालांकि, किसी भी संवेदनशील व्यक्तिगत विवरण जैसे फोन नंबर इत्यदि को किसी भी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं किया जाता है। हम बड़े ही जागरूक और जिम्मेवार पब्लिशर है।


हम बाहरी वेब लिंक या प्रचार लिंक या बैनर लिंक लगाते है, इससे आपको कैसे देखना चाहिए ?

आपको हम बताना चाहेंगे की हम बाहरी लिंक / बैनर का उपयोग करते है यदि आप बैनर विज्ञापनों या हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध किसी बाहरी लिंक में रुचि रखते हैं। तो आप उसे विजिट कर सकते है लेकिन हमारे साइट से स्थान्तरित हो ने के बाद आपके प्राइवेसी का कण्ट्रोल हमारे पास नहीं होता है और आप अपना ध्यान रखे किसी भी तरह के अनहोनी से।


हम किस सॉफ़्टवेयर / ऐप / स्क्रिप्ट का उपयोग करते हैं  ?

हम आपके गैर-सूचनात्मक जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल के Analytics और DoubleClick कुकीज़ के माध्यम से  या अन्य तृतीय पक्ष के डेटा एनालिटिक्स टूल और तकनीकों का उपयोग करते हैं।


सुरक्षा से सम्बंधित हमारे उपाय क्या है ?

हम यूजर के डेटा की सुरक्षित करने के लिए हमने अपनी साइट के साथ सुरक्षा सुविधा सिक्योरिटी लगा रखा है। इसके लिए हम SSL तकनीक का प्रयोग कर के https लगा रखा है ताकि साइट सुरक्षित रखे जा सके।


GDRP के सम्बन्ध में हमारे स्पस्टीकरण क्या है ?

यह यूरोपीय निवासी के प्रवासी गोपनीयता को सुनिश्चित करने के लिए होता है, हम GDRP का सम्मान करते हैं और उन सभी नियमो को हम फॉलो करते है, और ये जरुरी है की आप इस वेबसाइट को विजिट से पहले आप भी इन नियमो को फॉलो करे और सामान दे।




Terms of Use: नियम और शर्तें

बोलतेचित्र वेबसाइट आपको विभिन्न क्षेत्रो के व्यक्तिओ की जीवनी और जीवन के हर पहलू और उत्साह वर्दक, प्रेरक जीवन के कहानियां एवं उदाहरण, नए उद्द्मी के कहानियो, जीवनी, प्रेरक लोगो के कोट्स  एवं विभिन्न त्यहारो के ऊपर सुन्दर कथनो पर आधारित संकलन को प्रस्तुत करने का एक नायाब ऑनलाइन संग्रह है। जिसे हम में इस्तेमाल करके अपने बातो या बातये गए कि क्या शर्त हमारे यूजर पर लागू होगा जो कि आप सभी को स्वीकार करने पड़ेगे या स्वीकार नहीं करने कि स्थिति में हम सलाह नहीं देंगे कि आप इस वेबसाइट का उपयोग करे।


शर्तों कि स्वीकार्यता:-

शर्तों की स्वीकार्यता जरुरी है हम समझते है की आपको हमरी सारे शर्ते मंजूर है तभी यह वेबसाइट अपने उपयोग में ला रहे है।


शर्तों में परिवर्तन:-

हमारी शर्तों, बिना किसी कारण के और बिना किसी सूचना के परिवर्तन कर सकता है, जिसमें इसका रूप, स्वरूप और सामग्री, साथ ही उत्पादों और / या सेवाएं हो सकती  है। यूजर से आग्रह है कि सेवाएं उपयोग में लेन से पहले या शेयर करने पहले हमरी शर्ते पढ़ और समझ ले ये कभी भी चेंज हो सकते है।


अधिकार के सम्बन्ध में हमारे शर्त:-

हम विभिन्य माध्यम से इस वेबसाइट के सारे सामग्री को एकत्र करते है और हमारे टीम द्वारा लिखा या छवि को बनाया जाता है। इसके लिए आपके या किसी भी सस्था के कहने से कोई भी सामग्री में बदलाव या किसी कि बदले कि भावना से प्रेरित हो कर हम कंटेंट नहीं देते है हम भारत के सभी नियमो और कानूनों को मानते है कोशिश करते है कि सारे नियमो का अनुपालन करते है। और हम किसी के विरुद्ध कोई भी लेख नहीं देते है हम हमेशा उत्साह वरदक कंटेंट देते जो किसी के जीवन से प्रेरित या किसी बड़ी हस्ती के सम्बंदित कोट्स होते है।


उपयोगकर्ता एवं दूसरे वेबसाइट ओनर के लिए:-

हम ये अनुमति नहीं देते है कि कोई भी यूजर या वेबसाइट ओनर हमारे वेबसाइट डिजाइन या किसी तरह के कंटेंट को कॉपी करे या किसी तरह से संशोधित करने से हम मना करते है। इसके लिए हमारा लिखित अनुमति अनिवार्य है।


कंटेंट कॉपी करने के अधिकार के संबंद में :-

हमारी लिखित सहमति के बिना वेबसाइट के उपलब्ध किसी भी तरह के कंटेंट का व्यावसायिक उपयोग या वितरण सख्त वर्जित है। इसके लिए आप हमारे कांटेक्ट पेज में दिए गए ईमेल पर लिखे। ऐसी किसी भी गतिविधि में पकडे जाने पर कानूनन दंडात्मक करवाई हो सकती है  इस साइट की कंटेंट और लेआउट कि कॉपीराइट हैं और आप भारत और अंतर्राष्ट्रीय कॉपीराइट कानूनों के प्रावधानों से संरक्षित किया गया हैं। आप इस वेबसाइट के कंटेंट को केवल अपने व्यक्तिगत, गैर-व्यावसायिक उपयोग तथा एजुकेशन के लिए डाउनलोड या उपयोग कर सकते हैं।


DMCA के संबंद में:-

आपको सूचित एवं सचेत करते है कि इस वेबसाइट की सारी सामग्री कॉपीराइट के उलंगन के स्थिति में स्वतः यह वेबसाइट मालिक को सूचित करेगा कि आपने DMCA क्लॉज़ सामग्री का उल्लंघन किया है तो आपको वेबसाइट के ओर से DMCA नोटिस भेज सकते हैं। और आपके कंटेंट को वैश्विक तौर पर सर्च इंजन से मुक्त करा सकता है और कई तरह के समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।


पाठकों, यदि आप कोई और जानकारी या प्रश्‍न, गोपनीयता / शर्तें  के बारे मे साझा करना चाहते हैं  तो कृपया हमें ईमेल E-Mail लिखें:- boltechitra@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !